ईदगाह रोड मटन मर्केट के पिछे बनी बैक लाईन का शुभारंभ

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत शहर मे घरो के पिछे बनी गलियो मे बैक लाईन का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 39 मे ईदगाह रोड पर स्थित मटन मार्केट के पिछे बनी गली मे बैक लाईन की सफाई की जाकर सौंदर्यीकरण किया जाकर बैक लाईन गार्डन के रूप मे कर इसका शुभारंभ मकर संक्रन्ति के अवसर पर आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने उपस्थित नागरिको से कहा कि बैक लाईन बनने के बाद इस बैक लाईन पर गंदगी न करें ना ही किसी को गंदगी करने दें तथा यहॉ पर बच्चो को खेलने हेतु प्रेरित भी करें। आयुक्त द्वारा इस अवसर पर बच्चो को तिलगुड के लड्डु व पतंगो का वितरण भी किया गया तथा गील्ली दण्डा व क्रिकेट भी खेलकर बच्चो को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद बाली घोसी सहित शेखर कौशल  एवं आस-पास के रहवासी उपस्थित रहे।