इन्दौर, भोपाल व देवास के ब्रांड डीलरो द्वारा इलेक्ट्रिीक वाहन एक्सपो 3 फरवरी से 5 फरवरी तक होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का नवाचार
देवास। नेशल क्लीन एयर प्रोग्राम के अन्तर्गत शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो के नवाचार हेतु प्रदर्शनी स्थानीय सयाजी द्वार चाट चौपाटी के पास दिनांक 3 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। आयोजित इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी मे इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एवं इन्दौर वा देवास के वाहन डीलरो द्वारा अपने इलेक्ट्रिक वाहनो की प्रदर्शनी लगाई जावेगी। जिसमे विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनो का एक्सपो होगा। जिसमे इन्दौर, भोपाल के ब्रांड,डीलर, ई सवारी इन्दौर अथर एनर्जी, टी.एस.एम. इंजिनियरिंग प्रायवेट लिमीटेड, स्टार इग्लोबल भोपाल, एस.जे. इलेक्ट्रिक वाहन इन्दौर, ई.एमडायरेक्ट पुणे (टाटा मोटर), ई. सायकल वर्ल्ड, टाटा स्नेल हीरो सायकल इन्दौर, प्याजीओ इलेक्ट्रिक आटो इन्दौर, अतुल आटो लिमिटेड देवास, महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा इन्दौर, ए.आर. बेटरी देवास, पोस इलेक्ट्रिक वाहन (कायनेटिक ग्रीन) हर्ष होण्डाई कार इन्दौर, एम.जी. कार इन्डिया इन्दौर, शुभ मंधान आटो प्रा.लि.इन्दौर, बालाजी देवास, बीजलीफाय/ ईवीगो चार्ज प्रा.लि.इन्दौर,ई.ट्राईल इन्दौर, एस.जे. ई व्हीकल इन्दौर। वायु गुणवत्ता को लेकर देवास शहर मे ई व्हीकल को बढावा देने के लिए ब्रांड डीलरो द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनो का एक्सपो 3 से 5 फरवरी तक किया जावेगा। जिसमे इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक सायकल, बाईक इलेक्ट्रिक टु व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर व टाटा की इलेक्ट्रिक मोटर (बस), सोलर लाईट, चार्जिंग स्टेशन आदि इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रिनिक वाहनो का 3 दिवसीय एक्सपो मे विजीट कराया जावेगा। ई व्हीकल पर फोकस करते हुए शहर मे अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रनिक वाहनो का उपयोग हो जिससे देवास शहर मे वायु गुणवत्ता मे ओर अधिक सुधार ला सकें ताकि वाहनो से उत्सर्जित धुंआ मुक्त देवास शहर हो तथा शहरवासियो को शुद्ध एवं स्वच्छ हवा मिल सके। इस हेतु ई.वी. एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। जिसमे शहर के सम्मानित व्यापारीगण, सामाजिक संस्थायें व्हीकल शोरूम के संचालकगण एवं सभी दो पहियां एवं चार पहियां वाहन स्वामियो एवं आंटो रिक्शा स्वामियो एवं शासकीय व अशासकीय कार्यालयो एवं स्कुलो के पदाधिकारीगणो को निगम द्वारा उक्त दिनांको मे अयोजित ई व्हीकल एक्सपो केम्प का विजिट कराया जाकर विस्तृत जानकारी भी दी जावेगी साथ ही आम नागरिकों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन क्रय किए जाते हैं तो मौके पर ही लोन सुविधा भी उपलब्ध रहेगीद्य. आम नागरिकों कोइलेक्ट्रिक वाहन उपयोग हेतु प्रेरित किए जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की एक रैली भी निकाली जावेगी