इको फ्रेंडली पांडाल प्रतियोगिता

देवास। नगर निगम द्वारा एक नई पहल शहर में स्थापित किये जा रहे 10 दिवसीय श्री गणेश जी के पांडालो के मध्य इको फ्रेंडली पांडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पांडाल संचालको को अपने पांडाल को जीरो वेस्ट थीम एवं पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया जाना है। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण एवं वातावरण में सुधार, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पुर्णतः प्रतिबंध, स्टील के बर्तन एवं पर्यावरण हितेषी वस्तुओ को बढावा देना, पंडाल में अपशिष्ट न्यूनीकरण एवं अपशिष्ट प्रबंधन,पंडाल में पर्यावरण अनुकूल पहल,पंडाल में वेस्ट टू आर्ट पहल, जिससे देवास शहर साफ एवं स्वच्छ रहे। निगम द्वारा इसके निरीक्षण हेतु प्रथक से टीम बनाई जावेगी जो सभी पंडालो का निरिक्षण करेगी, प्रथम 3 पांडाल संचालक को 2 अक्टूम्बर को सम्मानित किया जावेगा द्यनिगम टीम द्वारा उल्लेखित बिन्दुओ के आधार पर पांडाल का निरिक्षण किया जावेगा। जिसमे पांडाल के आस पास साफ-सफाई हो, पांडाल परिसर में बड़े वाले डस्टबिन उपलब्ध हो, पांडाल परिसर में स्वच्छता से संबधित सन्देश लिखे हो,यदि पानी की व्यवस्था है तो वहां डिस्पोजल का उपयोग न किया गया हो, कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक की चम्मच, प्लास्टिक के डिस्पोजल, प्लास्टिक की कटोरी, दोने आदि का उपयोग प्रतिबंध हो, पांडाल के सजावट में पर्यावरण हितेषी सामग्री का उपयोग किया गया हो, पंडाल में पर्यावरण अनुकूल पहल हो, पंडाल में सामाजिक एवं पर्यावरण संबंधी संदेश लिखे हो।
विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा की निगम द्वारा यह नवाचार किया जा रहा है। जिसमे स्वच्छ पांडाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उल्लेखित स्वच्छता की गाईड लाईन का पालन करें साथ ही भगवान श्रीगणेश जी के पांडाल के आसपास मे सफाई हो, पांडाल मे बडे डस्टबीन रखे गये हों पांडाल मे सिंगल यूज प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग व अन्य प्रकार की स्वच्छता को बाधित करने वाली सामग्रीयो को प्रतिबंधित कर प्रतियोगिता मे भाग लेकर एक आर्दश उदाहरण प्रस्तुत करें। इसमे नागरिको की भी महत्वपूर्ण भूमिका हेतु उन्हें प्रेरित करें।
सभापति रवि जैन ने कहा कि भगवान श्रीगणेश जी की स्थापना शहर मे जिन पांडालो पर की जा रही है निगम द्वारा स्वच्छता अभियान अनतर्गत शहर के सभी पांडालो मे स्वच्छता गाईड लाईन का पालन कर हो रही पांडालो मे स्वच्छता की प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपने पांडालों को स्वच्ठात मे नम्बर वन लाने का संकल्प लें। स्वच्छता की इस प्रतियोगिता के अभियान मे जुडकर पांडाल को साफ व स्वच्छ रखें। प्रतियोगिता मे पांडाल के पदाधिकारियो के साथ साथ पांडाल मे आने वाले श्रद्धालुओ की भी अहम भूमिका होकर इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी।
आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रति वर्ष गणेशोत्सव के अवसर पर विशेष रूप से सफाई कार्याे पर फोकस किया जाता है किन्तु इस वर्ष सफाई व्यवस्थाओ हेतु इको फ्रेंडली पांडाल की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमे गणेश जी के स्थापित सर्वश्रेष्ठ पांडाल को 2 अक्टुबर गांधी जयंती पर पुरस्कृत किया जावेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु लिंक/क्यूआर कोड स्कैन कर अपने पांडाल की जानकारी दर्ज करे।