इंडियन स्वच्छता लीग मे शहर के यूवाओ को जोडने का अव्हान किया

देवास/ इंडियन स्वच्छता लीग मे शहर के युवाओ को जोडने का अव्हान इनोवेटिव स्कुल के प्राचार्य सैयद मकसूद अली के द्वारा स्वच्छता लीग देवास डेयरडेविल्स सहभागिता जताते हुये स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर  महेष सोनी एवं स्वच्छता लीग कप्तान अरूण तोमर की उपस्थिती मे अध्यापकगण एवं छात्रो को इंडियन स्वच्छता लीग मे देवास को नम्बर 1 बनाने के लिए किया गया। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के इंडियन स्वच्छता लीग देवास डेयरडेविल्स टीम ने बाजी मारने की तैयारी कर ली है। 17 सितम्बर से 2 अक्टुबर 2022 तक इस लीग के तहत शहर के प्रमुख जलाशयों, पर्यटन स्थलो को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा साथ ही रेड स्पॉट रिमूव एवं वैकल्पिक मेला एवं आर्ट एग्जीबिशन गैलरी एवं सफाई मित्र मेडिकल हेल्थ चेकप आदि स्वच्छता गतिविधियां हेतु आपकी भागीदारी को सुनिशिचत करने हेतु बताया व नीचे दिए गये लिंक https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally/ पर अपने सभी परिवार एवं दोस्तो एवं रिश्तेदारो का रजिस्ट्रेषन अनिवार्य रूप से दर्ज करावे  ओर स्वच्छता लीग मे देवास शहर को नम्बर 1 बनाये।