आयुष्मान योजना से कोविड संक्रमित 157 मरीजो का निःशुल्क उपचार हो रहा है

देवास। प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान योजना से लाभान्वित कोविड संक्रमित मरीजो का निःशुलक उपचार देवास स्थित 8 अस्पतालो मे किया जा रहा है। जिसमे एम.जी. अस्पताल मे उपचारित संक्रमित मरीज 51, अमलतास अस्पताल मे 78, ऐपेक्स हास्पिटल मे 3, संस्कार हास्पिटल मे 5, विनायक हास्पिटल मे 3, सिटी अस्पताल मे 4, देवास हास्पिटल रिसर्च सेन्टर मे 1, प्राईम अस्पताल मे 12 इस प्रकार कुल 157 मरीजो का उपचार आयुष्मान योजना के माध्यम से हो रहा है। इसके विरूद्ध विभिन्न हास्पिटलो द्वारा उपचारित मरीजो का प्री अथोराईजेसन आयुष्मान पोर्टल पर निरंत किया जा रहा है। जिसमे अमलतास 70, एमजी 20 ऐपेक्स 3 विनायक 3, सीटी 3, प्राईम 12 इस प्रकार कुल 111 रोगियो का प्री अथोराईजेसन किया जा चुका है। शेष की प्रक्रिया प्रचलित है। विभिन्न अस्पतालो मे उपचारित कोविड मारीजो योजनान्तर्गत कार्ड की प्रक्रिया सौरभ शर्मा जिला समन्वयक आयुष्मान योजना के द्वारा की जा रही है।