आयुक्त विशालसिंह चौहान केे निर्देश पर बकाया जलकर की वसूली केे वसूली दल गठित किया
देवास। निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान केे निर्देश पर बकाया जलकर की वसूली केे वसूली दल गठित किया गया। गठित वसूली दल द्वारा वार्डो में अपने दल के साथ वसूली कैंप लगाकर जलकर बकाया वसूली प्रारंभ की गई जिसमें दल क्र. 2 द्वारा जलकर वसूली 38577 रू, नल कनेक्शन ट्रांसफर शु़ल्क 8550 रू के साथ कुल राशि 47127 रू की वसूली कैंप के माध्यम से की गई। जलकर वसूली अभियान के तहत आयुक्त ने कहा कि बकाया जलकर वसूली हेतु प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाया जाकर बकाया जलकर वसूली तथा अवैध नल कनेक्शनों पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।