आयुक्त ने सहायक राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित
देवास/ संपत्तिकर के बडे बकायादारो से वसुली के संबंध मे आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा गत 31.1 2023 को समीक्षा बैठक आहूत की गई थी जिसमे सहायक राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्रसिह झाला के द्वारा उनके वार्ड क्षेत्र मे बकाया करदाताओ के खातो का सुधार किये जाने के पश्चात उक्त खातादारो से संपत्तिकर की वसुली की जाना थी किन्तु श्री झाला द्वारा संपत्तिकर के खातो मे कोई सुधार संबंधी कार्यवाही नही गई। श्री झाला के द्वारा दी गई जानकारी मे उनके संबंधित सभी संपत्तिकर के खातो मे किसी न किसी प्रकार की त्रुटी पाई गई तथा खाते उलझे हुए पाये गये। आयुक्त द्वारा श्री झाला को सूचना पत्र के माध्यम से इस संबंध मे अवगत कराने हेतु 7 दिवस का समय दिया गया था। चुंकी वित्तीय वर्ष समाप्ती की ओर है वहीं लक्ष्यानुरूप वसुली भी की जाना है। श्री झाला के द्वारा सूचना पत्र का समय सीमा मे कोई जवाब नही दिया गया। इस कारण आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा आदेश क्रमांक 1677/ काआ/ स्टेनो/ 2023 दिनांक 9.3.2023 अनुसार सहायक राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्रसिह झाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। श्री झाला के निलंबन होने पर इनका कार्य प्र.राजस्व निरीक्षक श्री राजेश जोशी को सौंपा गया है। निलंबन की अवधी मे इनको नियमानुसार जीवन निर्वाहन भत्ता पाने की पात्रता होगी।