आयुक्त ने ली आंगनवाडी गोद, सभी अवश्यक व्यवस्थाऐं भी की

देवास/ शासन द्वारा संचालित आगंनवाडी केन्दो पर आने वाले बच्चो को पडाई के साथ—साथ स्वच्छ व स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराने की योजना अन्तर्गत उज्जैन रोड ईटावा स्थित विक्रम नगर मे आगंनवाडी केन्द्र क्रमांक 7/2 को नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निजी रूप मे गोद लिया गया। उक्त आगंवाडी मे 3 से 6 वर्ष आयु के लगभग 80 बच्चे आते है। उक्त आंगवाडी केन्द्र का जीर्णोद्वार किये जाने के साथ—साथ बच्चो के स्वस्थ्य वातावरण, स्वास्थ्य लाभ एवं मनोरंजन को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाडी केन्द्र मे चिल्ड्रन्स उपकरण, चिल्ड्रन्स फर्निचर के साथ परिसर मे झूले एवं फुलवारी भी लगाई गई। बच्चो को स्वच्छ एवं ताजा स्वास्थ्य हितकारी नाश्ता एवं भोजन मिले इस हेतु किचन को सांझा चूल्हा बनाया जाकर सम्पूर्ण किचन सेट एवं पीने के पानी हेतु आरओ की व्यवस्थित की गई तथा बच्चो के बैठने की सुगम व्यवस्था हेतु छोटे टेबल कुर्सी भी प्रदान की गई। आयुक्त ने आगंनवाडी कार्यालय मे फर्निचर की व्यवस्था की जाने के साथ ही उपस्थित बच्चो को ड्राईंग एवं पेंटींग सिखने एवं करने हेतु ड्राईंग सेट प्रदान किए। आगंवाडी केन्द्र परिसर मे वॉल पेंटींग भी की गई। आयुक्त ने कहा कि आगंवाडी केन्द्र पर आने वाले बच्चो को स्वस्थ्य वातावरण मिले इस हेतु इस आगंवाडी केन्द्र पर वेट मशीन के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं की गई है। जिससे आगंवाडी मे आने वाले बच्चो को इसका लाभ मिल सके। उक्त आगंवाडी केन्द्र पर किये गये कार्यो का खर्च आयुक्त द्वारा नीजी रूप से वहन किया गया है। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल, परियोजना अधिकारी एम.एल.अहिरवार, प्रवेक्षक श्रीमती सीमा चौहान,निगम अधिकारी शाहीद अली, अंगनवाडी केन्द्र की श्रीमती कविता पांचाल, श्रीमती निशा लोधी, प्रवीण पांचाल आदि सहित बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।