आयुक्त ने रेलवे क्रासिंग के पूर्व निर्माण की जा रही नाली को आगे बढाये जाने के लिए रेलवे अधिकारियो से की चर्चा नाली का निर्माण होने से स्लम बस्ति मे नही होगा जल जमाव

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा बारिश पूर्व जहॉ—जहॉ जल जमाव की स्थिती उत्पन्न होती है उन स्थानो से निकलने वाले बडे नालो, छोटे नालो की सफाई कार्य लगभग पूर्णत: की ओर है जिसका निरीक्षण किया। इसी प्रकार स्लम बस्तियो की ओर आयुक्त ने फोकस करते हुए वार्ड क्रमांक 33 बिंजाना मे चल रहे रेलवे क्रासिंग के कार्यो के साथ नाली निर्माण कार्य किये जाने हेतु रेलवे अधिकारियो के साथ मौके का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारी श्री त्यागी, श्री अहिरवार एवं श्री ज्योतिश व निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा के साथ चर्चा की। चर्चा के दौरान बताया कि रेलवे के अभियंताओ द्वारा निर्माण् की जा रही नाली का निर्माण कार्य रोक दिया गया है जिससे नाली मे बहने वाले पानी से समीप मे ही स्थित स्लम बस्ति मे आगामी बारिश मे जल भराव की स्थिती निर्मित होगी जिससे रहवासियो को भारी कठिनाईयो का सामना करना पड सकता है। उक्त चर्चा के पश्चात नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कर नाली को आगे की ओर स्थित नाले मे मिलाये जाने हेतु कहा। नाले मे मिलने से बस्ति से आने वाला तथा नाली मे बहने वाला पानी सीधे नाले मे मिलेगा। जिससे बारिश मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न नही होगी। निगम आयुक्त एवं रेलवे अधिकारियो के साथ की गई चर्चा उपरांत नाली को आगे बढाये जाने हेतु रेलवे अधिकारियो ने सहमति जताई। आयुक्त ने नाली निर्माण कार्य की मानिटरिंग के लिए निगम सहायक यंत्री श्री वर्मा को निर्देशित किया।