आयुक्त ने निगम उपयंत्री व सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया
देवास। नगर निगम के द्वारा किये जाने वाले जनहित के कार्याे को ओर अधिक गति से किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए सनसिटी पार्ट क्र2 के उपयंत्री खुशवंत बघेल, सुपर वाईजर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सुनिल मोदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। उल्लेखनिय है कि सन सिटी पार्टकृ 2 मे स्थित पानी की टंकी से गत दिनो सप्लाय के दौरान पानी व्यर्थ बहने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधितो को समस्या का निराकरण किये जाने हेतु सूचना दिये जाने के पश्चात भी गंभीर समस्या का निराकरण नही किये जाने पर संबंधित उपयंत्री एवं उनके सुपवाईजर को आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र दिया साथ ही सूचना पत्र का 3 दिवस मे समक्ष मे उपस्थित होकर संतोषजनक स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।