आयुक्त ने टीके के दूसरे डोज से वंचित नागरिको को घर जाकर टीका लगवाया

देवास/ कोविड संक्रमण से प्रभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए शहर मे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रो के अतिरिक्त नागरिको को दूसरा, वृद्धजनो को बूस्टर व 15 से 17 वर्ष के बालक, बालिकाओ को टीकाकरण किये जाने के लिए वार्डो मे गठित दलो द्वारा घर—घर अभियान के तहत टीके लगाये जा रहे है। टीके से वंचित नागरिको को टीके का दूसरा डोज लगवाए जाने के लिए निगम के प्रथक दल द्वारा मोबाईल नम्बर पर फोन लगाकर सूचना भी देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिन नागरिको ने टीके का दूसरा डोज नही लवाया है ऐसे नागरिको की सूची आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा तैयार करवाई गई। सूची अनूसार इन नागरिको को घर—घर जाकर टीका लगवाये जाने के लिए प्रथक दल भेजे जा रहे है। झोन 2 वार्ड क्रमांक 7 पुष्पकुंज कालोनी व वार्ड क्रमांक 9 ईटावा पीपल चौक मे जिन नागरिको द्वारा टीके का दूसरा डोज नही लगवाया उन नागरिको के घरो पर सम्पर्क कर आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा दूसरा डोज लगवाने हेतु प्रेरित कर टीका लगवाया साथ ही वार्ड मे भ्रमण के दौरान 15 से 17 वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जिन्होने स्कुल छोड ?दिया है जिनको स्कुल छोडने के कारण टीके नही लग पा रहे है उन पर फोकस कर ऐसे विद्यार्थीयो को टीके लगवाये जाने के लिए भ्रमण के दौरान आगंनवाडी कार्यकर्ताओ को सतत अभियान चलाकर टीके लगाये जाने हेतु कहा। आयुक्त ने स्कुल त्यागी बच्चो को टीका लगवाने हेतु उनके अभिभावको से अपील करते हुये बच्चो को कोविड संक्रमण से प्रभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य रूप करवाने हेतु कहा।