आयुक्त ने की बैंक पदाधिकारियो के साथ बैठक आहूत

देवास/ प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना एवं स्वरोजगार योजना अन्तर्गत हितग्राहियो को रोजगार के लिए दिये जाने वाले ऋणो के प्रकरण बैकों मे स्वीकृति हेतु भेजे गये है जिनमे कुछ बैंको के द्वारा प्रकरण स्वीकृत होकर वितरण नही किये गये है। उन्हे तत्काल उक्त योजना से मिलने वाले ऋण प्रकरणो का स्वीकृत होकर वितरण किये जाने हेतु आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा आहूत बैठक मे बैंक पदाधिकारियो को निर्देशित किया। बैंकेा से समन्वय रखकर निगम एनयुएलएम के कर्मचारी एवं बैंको के पदाधिकारियो के साथ बैंको मे केम्प् लागाये जाकर हितग्राहियो के साथ प्राप्त दस्तावेजो के साथ ऋण् प्रकरणो को स्वीकृत करवाये जाने की कार्यवाही करने हेतु आयुक्त ने एनयुएलएम शाखा प्रभारी विशाल जगताप को निर्देशित किया साथ ही केम्प मे स्वनिधी एवं स्वरोजगार योजना के सभी प्रकरण जिन बैंको मे भेजे गये है उन्हे केम्प के माध्यम से 15 मार्च 2022 के पूर्व स्वीकृत कराने का कार्य सुनिश्चित किये जाने हेतु बैंको को कहा गया। आयुक्त ने बैठक मे बताया कि सभी बैंको के सहयोग से प्रधानमंत्री स्वनिधी एवं स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरणो को स्वीकृत करने के साथ ही वितरण कर हितग्राहियो को निगम द्वारा लाभान्वित कर रोजगार देने मे म.प्र. मे देवास नगर निगम दूसरे स्थान पर है। सभी बैंक पदाधिकारियो से आयुक्त ने अनूरोध एवं अपेक्षा जाहिर करते हुए कहा कि सभी ऋण वितरण प्रकरण स्वीकृत कर वितरण किये जाने मे देवास शहर की सभी बैंको के सहयोग से देवास नगर निगम एवं देवास शहर की सभी बैंक प्रदेश मे प्रथम स्थान पाये जाने हेतु अग्रसर है।