आयुक्त ने किया चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण

देवास/ शहर मे चल रहे विकास कार्यो मे गजरा गियर्स रोड सडक निर्माण कार्य तथा कैलामाता मार्ग एमआर सडक निर्माण कार्य के साथ ही अन्य वार्डो मे चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान ने किया। कैलामाता एमआर सडक निर्माण का कार्य धीमी गति से चलने पर संबंधित ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र गति से कार्य करने के सख्त निर्देश देते हुए कालोनी से मिलने वाले जग्सन को भी जोडने का कार्य साथ मे करने हेतु कहा। इसी प्रकार स्टेशन रोड पर चल रहे सडक निर्माण कार्य मे भी ठेकेदार द्वारा कार्य धीमि गति से करने पर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु कहा। साथ ही चल रहे नाला निर्माण कार्य वर्षाकाल के मद्देनजर शीघ्रता से पूर्ण करें तथा सर्विस रोड पर लगाये जाने वाले पेवरब्लाक के कार्य को भी करने हेतु कहा इसी के साथ कालोनी से मिलने वाले मेन रोड के कवर को भी जोडने हेतु कहा। जिससे आने जाने वाले नागरीक एवं राहगीरो को बारिश मे कोई परेशानी न हो। उक्त निर्माण कार्यो मे शीघ्रता से कार्य करवाये जाने हेतु निगम उपयंत्री विजय जाधव, राजेश कौशल को निर्देश देते हुए कार्यो की मानिटरिंग किये जाने हेतु कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा एवं सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को कहा। इसी अन्तर्गत आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कैलामाता मेन रोड पर सफाई कार्य व्यवस्थित नही होने पर वार्ड दरोगा को चेतावनी देते हुए स्वच्छता निरीक्षक को तत्काल सफाई करवाये जाने हेतु कहा।