आयुक्त द्वारा समयावधी पत्रो एवं माय देवास एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतो की समीक्षा बैठक


देवास/ समयावधी मे कार्य किये जाने वाले शासन एवं निगम के कार्यो तथा शहर से प्राप्त माय देवास एप पर नागरिको द्वारा की गई शिकायतो के संबंध मे आहूत बैठक मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम के संबंधित अधिकारियो से चर्चा की गई। जिसमे समय पर कार्य नही किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये विभाग प्रमुख नागेश्वर वर्मा को निर्देशित करते हुये प्राप्त शिकायतो का निराकरण हेतु कहा गया। साथ ही माय देवास एप पर देवास शहर के नागरिको द्वारा शिकायत एवं आवेदन किये जाने पर उसे उसी दिवस एप पर देखकर संबंधित अधिकारी को सूचित कर समय पर कार्य होना आवश्यक बताया। साथ ही निगम स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर माय देवास एप के माध्यम से वार्डो की सेग्रिगेशन के संबंध मे रिर्पोट प्रतिदिन मिलना रहती है जिसमे वार्डो से सेग्रिगेशन प्राप्त घरो की संख्या एप के माध्यम से प्राप्त करें। आयुक्त ने बताया कि माय देवास एप को हम जितना उपयोग करेगें उतना ही रिजल्ट अच्छा आवेगा जिससे हम आम नागरिको से जुडे रहेगें। माय देवास एप के माध्यम से आगामी दिनो मे प्रापर्टी टेक्स निगम मे जमा हो सके यह सुविधा भी देवास शहरवासियो को शीघ्र ही देगें। जिससे नागरिक को घर बैठे एप के माध्यम से निगम संबंधि कार्यो को करने मे असुविधा न होगी। इसी प्रकार पी.एम.ए.वाय. से संबंधित जियो टेकिंग पर चर्चा की तथा जिन हितग्राहियो द्वारा पी.एम. ए. वाय. योजना का लाभ लिया जाकर राशि प्राप्त कर आवास नही बनाये गये है ऐसे हितग्राहियो का तत्काल वार्डो मे सर्वे कर या तो कार्य प्रारंभ करवाने के लिये विभाग प्रमुख उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को निर्देशित कर वार्ड प्रभारियो से तत्काल रिर्पोट प्राप्त करने हेतु कहा गया। आयुक्त ने बताया कि पी.एम.ए.वाय. हितग्राहियो द्वारा पहली किश्त की राशि प्राप्त होने पर आवास का निर्माण शीघ्र करे ताकि आवास योजना की दूसरी किश्त कार्य प्रारंभ पर शीघ्र ही वितरण कर सकें।