आयुक्त द्वारा समयावधी पत्रो की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

देवास/ नगर निगम संबंधी सीएम हेल्प लाईन एवं समयावधी पत्रो की समीक्षा आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा की गई। समीक्षा बैठक मे निगम के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे समयावधी पत्रो का समय सीमा मे निराकरण करें। इसी प्रकार अमृत—2 पर किये जा रहे कार्यो तथा डीपीआर की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई तथा अमृत योजना अन्तर्गत जल संरचना की प्रोसेसिंग के संबंध मे चर्चा की गई। परियोजना विभाग की अद्यतन पत्रो की स्थिती की जानकारी ली गई। कालोनी सेल को लेकर रसुलपुर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर काटी गई कालोनी पर चर्चा की गई, चर्चा के दौरान दस्तावेजो की जॉच के लिए उपायुक्त तनूजा मालवीय को दिये निर्देश। शहर मे स्थित पुरानी पानी की टंकियो को पूर्व मे तोडने हेतु दिये गये निर्देशानुसार तोडी गई टंकियो की जानकारी ली गई। शंकरगढ स्थित सिल्वर कालोनी पर अवैध निर्माण को लेकर जॉच किये जाने हेतु निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा को कहा। इसी के साथ आगामी 12 नवम्बर को होने वाली नेशनल लोक अदालत मे संपत्तिकर, जलकर आदि निगम करों को लेकर हुई कार्यवाही के संबंध मे निगम राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक से जानकारी ली गई। राजस्व अधिकारियो द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि संपत्तिकर, जलकर व अन्य करो को जमा किये जाने हेतु करदाताओ को बील तामिल करवाये गये है तथा लोक अदालत मे करो को जमा किये जाने हेतु करदाताओ से सतत सम्पर्क भी किया जा रहा है तथा बडे बकायादारो की सूची तैयार कर समाचार पत्रो मे प्रकाशित किये जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है।