आयुक्त द्वारा सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी मे की जाने वाली स्वच्छता संबंधि गतिविधियो को लेकर की जा रही तैयारियो की समीक्षा निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं आई. ई. सी. मेम्बरो तथा स्वास्थ्य निरीक्षको के साथ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने प्रात: निगम परिसर मे की। इसके पश्चात आयुक्त ने सफाई व्यवस्थाओ को लेकर स्वास्थ्य निरीक्षको से वार्डो मे की जा रही सफाई कार्यो पर चर्चा कर किये जा रहे सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झोन क्रमांक 2 एवं 3 मे सफाई व्यवस्था समय पर नही होने के कारण संबंधित झोन प्रभारी से नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल मौके पर सफाई करवाई जाने के निर्देश आयुक्त ने दिये। साथ ही निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वार्डो मे गाजर घास कटींग से लेकर नालियो की सफाई व्यवस्था भी देखी गई। इसी प्रकार शहरी व्यवसायिक क्षेत्रो मे एवं चाट चौपाटी का भी आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर एवं स्वास्थ्य निरीक्षको को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जिन दुकानो, रेस्टोरेंट एवं चाट ठेलो तथा पान दुकानो के साथ ही अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के सामने कचरा पाये जाने पर प्रथम बार मे चालानी कार्यवाही करेंगें, पुन: कचरा पाये जाने पर नियम अनुसार कोर्ट चालानी भी करने के सख्ती से निर्देश दिये गये। आयुक्त ने बताया कि चालानी राशि नही दिये जाने पर प्रतिष्ठानो से सामग्री जप्ती की भी कार्यवाही की जा सकती है। निगम द्वारा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो एवं आम नागरिको से अपील की है कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुये देवास शहर को स्वच्छ शहर बनाने मे अपना सहयोग देवें।