आयुक्त द्वारा वार्ड 5, 6, 7 के क्षेत्रो मे सफाई कार्याे का निरीक्षण पशु हाट निर्धारित स्थान पर ही लगाये जाने के दिये निर्देश

देवास। स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा वार्ड 5 कालूखेडी, बायपास रोड, वार्ड 6 नौसराबाद कालोनी, वार्ड पुष्पकुंज कालोनी, उत्तम नगर के क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रो की सफाई व्यवस्था मे तैनात वार्ड प्रभारियो, दरोगाओ से विस्तार से चर्चा कर उक्त क्षेत्रो की साफ-सफाई व्यवस्थाओ पर फोकस किये जाने के साथ ही कुछ स्थानो पर भवन निर्माण का सीएनडी वेस्ट को तत्काल उठवाये जाने के साथ ही टुटे फुटे पेवर्स ब्लाको को सुधारने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा पशु हाट का भी निरीक्षण किया जिस स्थान पर पशु हाट लगाया जाता है, निर्धारित स्थान पर पशु हाट लगाये जाने हेतु कहा साथ ही निर्धारित पशु हाट स्थान पर गड्डो का लेवल करने के साथ ही अलग-अलग पशुओ के स्थानो की मार्किग करने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियो के साथ बडे नालो का भी निरीक्षण किया जिसमे की जा रही नालो की सफाई पर निकाली गई गाद को तत्काल उठवाये जाने के निर्देश दिये तथा शहर के छोटे नालो की भी सफाई की जाने के साथ नालियो मे किटनाशक दवाई का छिडकाव के साथ गाजर घास कटवाये जाने हेतु अधिकारियो को कहा।