आयुक्त द्वारा निगम स्वास्थ्य निरीक्षको दरोगाओ को गर्म कपडो (ट्रेकसुट) का वितरण

देवास/ शीत ऋतु प्रारंभ होने पर अपने कार्यो को मुस्तेदी से करने हेतु निगम स्वास्थ्य निरीक्षको, दरोगाओ को गर्म कपडो (ट्रेकसुट) का वितरण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया गया। आयुक्त ने बताया कि शीत ऋतु प्रारंभ होने पर शहर मे किये जा रहे स्वच्छता के कार्यो को मुस्तेदी से करने हेतु तथा शीत ऋतु से बचाव के लिये निगम कर्मचारियो को ट्रेकसुट का वितरण किया गया है। इसी प्रकार आगामी दिनो मे निगम सफाई मित्रो व स्वास्थ्य कर्मचारियो को भी ट्रेकसुट (गर्म कपडो) का शीघ्र ही वितरण किया जावेगा ताकि उन्हे भी शीत ऋतु से बचाव हो सके तथा शहर मे किये जा रहे स्वच्छता के कार्यो मे सुविधा हो सके।