आयुक्त द्वाराटीकाकरण केन्द्रो का निरीक्षण

देवास। कोविड के संक्रमण से बचाव हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण महाअभियान मे टीकाकरण की व्यवस्थाओ को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने टीकाकरण प्रभारी डॉ. पवन माहेश्वरी के साथ टीका केन्द्रो का निरीक्षण कर नागरिको को लगाये जा रहे टीके के दूसरे डोज की जानकारी ली गई। साथ ही अधिक संख्या मे वार्डो से नागरिको को टीके लगवाये जाने के लिये प्रेरित करने हेतु स्वास्थ्य व नगर निगम की टीम को निर्देशित किया। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान निगम झोनल अधिकारी जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, शाहीद अली एवं झोन स्वास्थ्य निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा उपस्थित रहे। आयुक्त ने आम नागरिको से अपील कि है कि 26 अगस्त को भी टीकाकरण महाअभियान मे अधिक से अधिक टीके लगवाये तथा इस महाअभियान को सफल बनाने मे सहभागी बने।