आमंत्रण-पत्र
नगर निगम जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
आमंत्रण-पत्र
प्रति,
संपादक/ ब्यूरो प्रमुख
प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक/ सोशल मीडिया
जिला मुख्यालय देवास (म.प्र.)
विषय:- नगर निगम द्वारा ई एक्सपो के विजिट के संबंध में ।
—000—
नगर निगम द्वारा ई .एक्सपो . का आयोजन स्थानीय सयाजी गेट चाट चौपाटी पर दिनांक 3.4. एवं 5 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है जिसमें इंदौर भोपाल के एवं देवास की ब्रांड कंपनी एवं डीलरों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई है उक्त प्रदर्शनी में समस्त जानकारी भी दी जावेगी तथा नागरिकों के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन क्रय किए जाते हैं तो उनको लोन सुविधा भी तुरंत दी जावेगी अतःदेवास के समस्त संपादक, ब्यूरो प्रमुख प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ सोशल मीडिया के प्रतिनिधिगण, प्रेस फोटोग्राफर एवं समस्त पत्रकारबंधुओं से अनुरोध है कि आप सभी आयोजित प्रदर्शनी का विजिट कर हमें अनुग्रहित करें अतः आप सभी आयोजित प्रदर्शनी का विजिट किए जाने हेतु सादर आमंत्रित हैंl
-शुभारंभ l दिनांक 3 फरवरी शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से
स्थान:- स्थानीय सयाजी गेट चाट चौपाटी