आदर्श नगर के भारत माता उद्यान में हुआ वृक्षारोपण

देवास। वार्ड क्र 32 के आदर्श नगर में भारत माता उद्यान में विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल स्थानीय पार्षद एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण हुआ। देवास शहर को हरा भरा बनाने के साथ ही शहर की वायु गुणवत्ता और श्रेष्ठ सुधार करने के लिए नगर निगम द्वारा प्रतिदिन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज वार्ड क्र 32 के आदर्श नगर के भारत माता उद्यान में वृक्षारोपण उत्सव मनाया, गया महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन वृक्षारोपण कार्यक्रम से प्रेरित होकर साथ ही देवास शहर में शुद्ध वायुगुणवत्ता और शहर को हराभरा बनाने के लिए नगर निगम द्वारापूरे देवास शहरमें वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है समस्त वार्डवासियों से अपने अपने घर के बाहर एक एक पोधा लगा कर उसे गोद लेने की अपील की, श्री अग्रवाल ने की। पौधारोपण के साथ ही वार्ड 32 में आगामी होने वाले कार्य जैसे उद्यान में भारत माता की मूर्ति, एक्युप्रेशर ट्रेक, पैवर्स ब्लॉक, उद्यान की बाऊंड्रिवाल आदि पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज वर्मा स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, एमआईसी सदस्य गणेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह बेस, अजय तोमर पार्षद भूपेश ठाकुर, गोपाल खत्री उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान समेत समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।