आत्म निर्भर,स्वच्छ व आदर्श वार्ड देवीकुलम

देवास/ देवी कुलम ( रहवासी संघ ) ट्रेनिंग कार्यक्रम एवं स्वच्छता में सहयोग देने हेतु रहवासियों की स्वच्छ पाठशाला वार्ड क्रमांक 2 देवी कुलम (रहवासी संघ) ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें आत्म निर्भर वार्ड रहवासी संघ के रहवासियों को होम कम्पोस्टिंग 4 बिन सेग्रिगेशन सूखे कचरे का पुनरुपयोग कम्यूनिटी कम्पोस्टिंग अपने आसपास के घर से सीएनडी वेस्ट मलवा उठवाना सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध आदि के विषय पर नगर निगम स्वच्छता टीम द्वारा विस्तार से बताया व समझाया गया। कार्यक्रम मे देवी कुलम रहवासी संघ के रहवासियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आगामी सर्वेक्षण 2023 में आत्म निर्भर रहवासी संघ के रहवासी सभी प्रकार से शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए देवास को नंबर 1 बनाने में सहयोग करते रहेंगे