आज 17 सिंतबर से प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से शुरू होगा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान सर्वे टीम को कार्यशाला आयोजित कर दिया प्रशिक्षण

देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शनिवार 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। अभियान को लेकर शुक्रवार को मल्हार स्मृति मंदिर आडीटोरियम में निगम वार्ड प्रभारियों, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं, पटवारियों की कार्यशाला कलेक्टर, निगमायुक्त की मौजूदगी में आयोजित की गई। इस दौरान अभियान से संबंधित कार्ययोजना की जानकारी दी।
कार्यशाला में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा कि शासन के 33 विभागों की योजना है जिनका लाभ दिया जाकर 100 प्रतिशत सेंचुरेशन लाना है। सभी संचालित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इस के लिए गठित टीम के द्वारा घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का सर्वे किया जावेगा। इन योजनाओं के चलते पात्र हितग्राहितयों का पंजीयन भी किया जाना है। समय सीमा में सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित ना रहे। योजनाओंं को लेकर सर्वे टीम बनाई है इसी को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला में योजनाओं को लेकर पूरी जानकारी टीम को दी गई। सर्वे टीम के द्वारा घर-घर जाकर हितग्राहियों से जानकारी ली जाएगी। जो योजना का पात्र हितग्राही होगा उसका आवेदन करवाएंगे उसके बाद संबंधित विभाग को आवेदन का परिक्षण कराकर हितग्राही को लाभ दिलवाएंगे।
विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से नायब तहसीलदार पूजा भाट, निगम उपायुक्त तनुजा मालवीय, समग्र विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन के द्वारा दी गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी, निगम वार्ड प्रभारी, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता, पटवारी उपस्थित रहे।