आज से झोन क्रमाक 1 मे सीवरेज योजना के कनेक्शनो हेतु पंजीयन निगम द्वारा वार्डवार शिविर के माध्यम से

देवास/ नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुये सीवरेज योजना के अन्तर्गत शहर के झोन क्रमांक 1 के नवीन सीवरेज नेटवर्क क्षेत्र मे युआईडीएसएसएमटी योजानान्तर्गत सीवरेज योजना से रहवासियो के घरो से निकलने वाले गंदे पानी को सिवरेज कनेक्शनो को जोडने हेतु रहवासियो से घरो-घर सम्पर्क कर सिवरेज योजना के कनेक्शन लिये जाने हेतु प्रेरित करने के लिये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम की टीम का गठन किया गया है। गठित दल वार्डवार शिविर के माध्यम से कनेक्शनो का पंजीयन करने हेतु रहवासियो को प्रेरित करेगें। इस हेतु निगम द्वारा आज दिनांक 28 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 1 मे अवंतिका नगर, ब्राहम्ण खेडा मे शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 1 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 2 मे आवास नगर ए सेक्टर, न्यू देवास, धाकड कालोनी, जमुना नगर मे शिविर का आयोजन किया जावेगा। इसी प्रकार दिनांक 2 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 3 मे आवास नगर पानी की टंकी के पास, दिनांक 3 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 4 मे मधुबन कालोनी, अर्जुन नगर पानी की टंकी के पास तथा 4 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 मे खिची चौराहा मल्टी के पास एवं 5 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31, 32 मे गढवाल गार्डन बीएनपी रोड व दिनांक 7 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 30 मे गजरा गियर्स चौराहा पर शिविर का आयोजन किया जवेगा। शिविरो का समय प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। आयुक्त ने उक्त वार्ड क्षेत्रो के रहवासियो से अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुये अपने घरो से निकलने वाले गंदे पानी को सिवरेज कनेक्शन से जोडने हेतु कनेक्शनो का पंजीयन अवश्य कराते हुये स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।