आज संपत्तिकर, जलकर व अन्य करो को जमा कराने हेतु भगवती द्वार सराय मे विशेष शिविर का आयोजन

देवास/ नगर निगम द्वारा शहर मे झोन क्रमांक 1 मे लगने वाले समस्त वार्ड क्रमंाक 1, 2, 3, 4, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41 के करदाताओ की सुविधा हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे निगम संबंधी बकाया संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्जेस, निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि व लायसेंस शुल्क वसुली हेतु आज दिनांक 10 नवम्बर को एक दिवस हेतु विशेष शिविर का आयोजन माताजी पेडी द्वार के सामने भगवती द्वार सराय मे किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत उक्त वार्ड क्षेत्रो के नागरिक आयोजित शिविर मे भूमि, भवन के बकाया संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्जेस, निगम स्वामित्व दुकान किराया, लायसेंस शुल्क की राशि आयोजित शिविर मे जमा कराकर संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व दुकान किराया की बकाया राशि पर लगने वाले सरचार्ज (अधिभार) मे दी जा रही छूट के सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए करो का भुगतान कर ईनामी प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है। आयोजित विशेष शिविर का समय प्रात: 9. 30 से सांय 5. 30 तक रहेगा।