आज प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के प्रकरणो का निराकरण मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम मे

देवास/ प्रधानमंत्री स्वनिधी योजनान्तर्गत हितग्राहियो के ऋणो के प्रकरण एवं स्व रोजगार के प्रकरण तीव्र गति से स्वीकृत एवं वितरण हो सके इस हेतु बैंकवार शिविर लगाने के निर्देश कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला ने दिये। इस हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने निगम बैठक कक्ष मे निगम सीमा क्षेत्र से स्वरोजगार योजना के प्रकरणो के संबंध मे बैठक आहूत की गई। आयुक्त ने बैठक मे अलग-अलग दिनांको मे बैंकवार शिविर हितग्राहियो के ऋण प्रकरण एवं स्वरोजगार योजना के प्रकरण बैंको के माध्यम से स्वीकृत होकर हितग्राहियो को लाभन्वित किये जाने के लिये निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय को निर्देशित किया। आज दिनांक 4 अगस्त को योजनान्तर्गत हितग्राहियो को लाभन्वित किये जाने के लिये मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम मे स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया शाखा मोती बंगला एवं मेन ब्रांच तथा जवाहर चौक स्थित विक्रम सभा भवन मे बैंक ऑफ बडौदा मेन ब्रांच एवं बैंक ऑफ बडौदा सम्मिलित (विजया बैंक) तथा बैंक ऑफ इन्डिया मेन ब्रांच व औद्योगिक क्षेत्र, के माध्यम से प्रकरणो का निराकरण किये जाने हेतु शिविर आयोजित किया गया है। जिसमे पात्र हितग्राही अपने ऋण प्रकरणो का निराकरण करवा सकते है।