आज किये जाने वाला जल वितरण कम समय किया जावेगा
देवास/ नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत क्षिप्रा नदी मे गत दिवसो से लगातार बारीश होने से नदी मे (टर्बीडिटी अधिक) आने से नदी से फिल्टर प्लॉट पर जल प्रदाय हेतु लिये जाने वाला पानी जिसमे मिट्टी की मात्रा अधिक होने से एवं रेट आफ फिल्टरेश गिरने से सप्लाय हेतु शहर की बडी टंकीयो मे पर्याप्त मात्रा मे पानी सप्लाय नही किये जाने से सप्लाय किये जाने वाले समय मे कटोती करते हुये 30 मिनिट ही शहर मे आज दिनांक 24 सितम्बर को पानी सप्लाय किया जा सकेगा। निगम के फिल्टर प्लान्ट पर वर्षाकाल मे बारिश का मटमैला पानी (टर्बीडिटी अधिक) आने से रेट आफ फिल्टरेश गिरने से समय पर पर्याप्त मात्रा मे प्लान्ट पर फिल्टर नही हो पा रहा है जिससे शहर मे वितरण किये जाने वाला पानी मे कुछ मात्रा मे मटमैला पानी आने से निगम प्रभारी जल प्रदाय कार्यपालन यंत्री ने शहर के सभी वार्डो के रहवासियो से अनूरोध किया है कि वे नल के द्वारा प्राप्त पानी को छानकर, उबालकर या पीने के बर्तनो मे फिटकरी डालकर पीने हेतु उपयोग करें। क्षिप्रा नदी मे टर्बीडिटी की मात्रा कम होने पर रेट आफ फिल्टरेश सही होने पर शहर के सभी वार्डो मे पूर्वानुसार पर्याप्त मात्रा मे पानी वितरण किया जा सकेगा।