आजादी के अमृत महोत्सव की कडी मे महात्मा गॉधी की जयंति के अवसर पर देवास के मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम मे स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन महात्मा गाँधी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करने के साथ हुआ

देवास/ आजादी के अमृत महोत्सव की कडी मे महात्मा गॉधी की जयंति के अवसर पर देवास के मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम मे स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन महात्मा गाँधी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करने के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप मे देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार जिला एवं सत्र न्यायाधिश प्रभात कुमार मिश्रा उपस्थित थे। ए.डी.जे. एवं विधिक सेवा प्राधिकारण सचिव निहारीकासिह, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व नगर निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथीयो का स्वागत 100 प्रतिशत वेस्ट सामग्री से बनाये गये गुलदस्तो से जिसमे ताजे फुल रखे गये थे, से किया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा आयुक्त विशालसिह चौहान ने रखी। इस अवसर पर बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के 7 वर्ष पूर्ण होने पर शहर मे क्या-क्या नये बदलाव आये है। विशायक ने कहा कि छोटे बडे प्रयासो के चलते नागरिको मे स्वच्दता के प्रति जागरूकता आई है। जिला एवं सत्र न्यायाधिश ने अनुशासन का महत्व विभिन्न उदाहरण देते हुये उपस्थितजनो के सामने रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की एक श्रंृखला गीत, नृत्य, नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देते हुये प्रस्तुत की गई। जिसमे शहर के कालाकारो ने उपस्थितजनो की प्रशंसा प्राप्त की। आज मेरा शहर प्लाष्टिक फ्री होगा गीत की बाल गायिका अंजलीसिह को भी अतिथीयो ने सम्मानित किया। नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिये नुक्कड नाटक का प्रदर्शन किया गया। दो दिवसीय वेस्ट आर्ट प्रदर्शनी की सिनियर केटेगिरी मे मनोज पवार को प्रथम, उर्वर्शी नामदेव द्वितीय तथा प्रेमलता परमार ने तिसरा स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर केटेगिरी मे शादाब खान प्रथम, सुरभि झा ने द्वितीय एवं मुस्कान राठोर ने तीसरा स्थान पाया। समारोह मे शहर के रहवासी संघो को उनके उत्कृष्ठ स्वच्छता प्रदर्शन के कारण सम्मानित किया गया। मिशन के ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छता ग्राहियो, निगम के सफाई मित्रो को उनके उत्कृष्ठ कार्य के आधार चयनित कर पुरस्कृत किया गया। मंच कलाकारो को भी अतिथीयो ने सम्मानित किया तथा वेस्ट टु आर्ट प्रदर्शनी मे अपनी बनाई गई अनोखी सामग्रीयो के लिये कलाकारो को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचाल अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी ने माना। कार्यक्रम भाजपा नेता सचिन जोशी, भरत चौधरी, गणेश पटेल, मनीष सोलंकी, धर्मेन्द्रसिह बैस, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, तनूजा मालवीय, प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन, स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस.केलकर, आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।