आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए किये जाने वाले कार्यो पर आयुक्त ने की चर्चा

देवास/ आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त विशालसिह चौहान ने बैठक कक्ष मे सभी विभागीय अधिकारियो के साथ चर्चा की। जिसमे मुख्य रूप से फोकस स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग को करते हुए नालो तथा शहर की बडी नालियो तथा बैक लेन की गलियो तथा नालियो की सफाई पर किया। जिसमे शहर से गुजरने वाले बडे नालो का सर्वे करने के निर्देश निगम सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग को देते हुए नालो की सफाई तथा गाद निकालने के निर्देश दिये साथ ही शहर की बडी,छोटी नालियो की भी सफाई अतिरिक्त रूप से की जाने के निर्देश दिये। वेसे सभी वार्डो मे सफाई कार्य प्रतिदिन दोनो समय हो रहे है। नालियो की भी सफाई प्रतिदिन सफाई मित्र कर रहे है। परन्तु 15 जून को आगामी मानसून को देखते हुए जल जमाव न होवे इस पर विशेष रूप से ध्यान देने हेतु जल जमाव वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर उन स्थानो पर पानी निकासी करवाने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश के साथ ही 15 जून के पूर्व ही सडक निर्माण तथा नाला,नाली निर्माण वाले कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त ने आहूत बैठक मे संबंधित अधिकारियो को दिये साथ ही माय देवास एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतो का निराकरण प्रतिदिन किया जा रहा है उसकी भी जानकारी लेते हुए सीएम हेल्प लाईन एवं समायावधी पत्रो को समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिये।