असमर्थ,आश्रित दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध होगी मतदान करने के लिए बुधवार 13 जुलाई को सामान्य अवकाश घोषित
देवास/ बुधवार 13 जुलाई 2022 को नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रो पर ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक आने मे असमर्थ है तथा आश्रित दिव्यांगजनो को भी मतदान केन्द्र तक लाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा 6 वाहनो की व्यवस्था की गई है। असमर्थ, आश्रित दिव्यांगजन मतदाताओ को मतदान केन्द्रो पर अपने मताधिकार का उपयोग करने की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला के द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियो को उपरोक्त व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 13 जुलाई को होने वाले मतदान के दिवस देवास निगम सीमा क्षेत्र मे सामान्य अवकाश भी घोषित किया गया है। औद्योगिक ईकाई, प्रतिष्ठानो, संस्थाओ के कर्मचारी, मजदूर वर्ग मतदान अनिवार्य रूप से करें।