अवैध रूप से संचालित चिकन मटन की दुकानो पर चालानी कार्यवाही

देवास। शहर मे अवैध रूप से संचालित चिकन मटन की दुकानो पर निगम द्वारा निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत ईटावा उज्जैन रोड पर स्थित मदनी चिकन सेंटर, जोया चिकन सेंटर, पटेल चिकन सेंटर, अमन चिकन सेंटर पर नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 255 के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जाकर इन दुकानो से अर्थदण्ड भी वसुला गया। निगम द्वारा अवैध रूप से संचालित चिकन मटन की दुकानो पर चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।चालानी कार्यवाही मे निगम स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर व उनकी टीम उपस्थित रही।