अवैध रूप से संचालित चिकन मटन की दुकानो पर सख्ती से की जा रही है चालानी कार्यवाही

देवास। शहर मे अवैध रूप से संचालित की जा रही चिकन मटन की दुकानो पर नगर निगम द्वारा आज गुरूवार को फिर की गई चालानी कार्यवाही। गोरतलब है कि गत दिनों निगम सभापति श्री रवि जैन को अवैध रूप से संचालित चिकन मटन की दुकाने शहरी एवं रहवासी क्षेत्रो मे संचालको द्वारा चलाई जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। सभापति ने उन्हें अश्वस्त करते हुए कहा की अवैध रूप से संचालित चिकन मटन विक्रेताओ पर कार्यवाही की जावेगी। निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को अवैध रूप संचालित इन दुकानो पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही सभापति ने उन्हें यह भी बताया कि शीघ्र ही अवैध रूप से संचालित चिकन मटन की दुकानो को शहरी एवं रहवसाी क्षेत्रो से बंद भी करवाया जावेगा। सभापति ने अवैध रूप से संचालित चिकन मटन विक्रेताओ के संचालको से अपील की है कि वे शहर मे सार्वजनिक स्थानो व रहवासी क्षेत्रो, मुख्य बाजार तथा मुख्य मार्गाे एवं चौराहो पर इस प्रकार की दुकाने संचालित न करें। इसी कडी मे उपायुक्त श्री शुक्ला के निर्देशानुसार आज गुरूवार को चामुण्डा कुंज कालोनी एवं रामनगर एक्सटेंशन मे अवैध रूप से संचालित चिकन मटन की दुकानो पर चालानी कार्यवाही की गई तथा अर्थदण्ड वसुलते हुए सख्त हिदायत भी दी गई। इसी के साथ रहवासी क्षेत्र मे सडक पर संचालित अटाले का गोडाउन संचालक द्वारा सडक पर अटाला डाला हुआ पाया गया, संचालक पर चालानी कार्यवाही की गई तथा तत्काल अटाला उठवाये जाने के निर्देश निगम अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर के द्वारा दिये गये।