अवकाश के दिनो मे भी निगम कार्यलय मे वसुली काउंटर चालु रहेगें

देवास/ 31 मार्च 2021 को वित्ती वर्ष समाप्त हो रहा है, नगर निगम के राजस्व करो का भुगतान वित्तीय वर्ष मे किया जाना रहता है। नगर निगम द्वारा 28 मार्च रविवार को करदाताओ की सुविधाओ हेतु वसुली काउंटर चालु रखा गया है एवं 29 मार्च होली अवकाश होने से दिनांक 30 एवं 31 मार्च को प्रात: 9 बजे से रात्री 9 बजे तक वसुली काउंटर चालु रहेगें। सभी करदाता अपने करो का भुगतान नियत समय पर करे तथा लगने वाले अधिभार से बचे। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि बकायादारो द्वारा एक मुश्त राशि जमा करने पर आयोजित ईनामी योजना लकी ड्रा की अंतिम दिनांक 31 मार्च 2021 कर दी गई है। बकाया करदाता अपने करो का भुगतान 31 मार्च 2021 तक करने पर ईनामी योजना का लाभ ले सकते है।