अमृत महोत्सव मे गजरा गियर्स के अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने किया श्रमदान

देवास/ आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत गजरा गियर्स के अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा शहीद भगतसिह चौराहा एवं गार्डन मे श्रमदान कर स्वतंत्रता सेनानियो शहीद भगतसिह, राजगरू, सुखदेव की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर स्वच्छता का संदेष देते हुये श्रमदान किया। साथ ही आस-पास के रहवासियो द्वारा स्वच्छता मे भाग लेकर देवास को स्वच्छ शहर, सुन्दर शहर की दौड मे सहभागी बने। इस अवसर पर नगर निगम की टीम व रहवासीगण तथा स्वच्छता सुपर वाईजस अरूण तोमर उपस्थित रहे। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने गजरा गियर्स उद्योग के द्वारा की गई इस पहल को स्वच्छता की ओर सराहनीय पहल बताई। आयुक्त ने सभी उद्योगो से अपील करते हुये कहा कि देवास शहर को स्वच्छ व सुन्दर शहर निर्माण मे सहभागी बने।