अमानक पॉलिथीन जप्त कर चालानी कार्यवाही निगम द्वारा

देवास/ नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाये रखने हेतु व्यवसायिक क्षेत्रो से अमानक पॉलिथीन जप्त की जाकर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। जिसके अन्तर्गत शहर के व्यवसाईक क्षेत्रो से 8 किलो अमानक पॉलिथीन जप्त कर 8500 की चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही मे निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड दरोगा मांगीलाल एवं विजय सांगते सहित सहयोगी संस्था डिवाईन सम्मिलित रहे।