अमानक पॉलिथिन का उपयोग करने पर निगम द्वारा प्रतिष्ठानो पर चालानी कार्यवाही

देवास। स्वच्छता मे अवरोध पैदा करने वाली अमानक पॉलिथिन का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानो व छोटे व्यवसाईयो पर नगर निगम की टीम द्वारा आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे शहर में अमानक स्तर की पॉलिथीन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य उज्जैन रोड पर स्थित विभिन्न डेरीयो से 15 किलो अमानक स्तर की पॉलीथिन जब्त कि जाकर ₹1000 की चालानी कार्यवाही की गई उपरोक्त कार्रवाई में निगम स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे स्वास्थ्य निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड अमीन शेख उपस्थित रहे। आयुक्त ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि वे बाजार जाते समय घर से जूट या कपड़े की थैलों लेकर ही बाजार के लिए निकले एवं छोटे तथा बडे व्यवसाईयो से भी अपील की है कि वे अमानक पॉलिथिन का उपयोग नही करे तथा शहर की स्वच्छता मे अपना सहयोग प्रदान करें।