अभियान के अन्तर्गत सडक किनारे रखे पुराने वाहनो को हटाया जा रहा है

देवास/ नगर निगम द्वारा स्वच्छता एवं राहगीरो को आने-जाने की परेशानियो को देखते हुये विशेष अभियान के अन्तर्गत मुख्य मार्गे एवं सडक किनारे रखे पुराने वाहनो एवं वाहनो की पुरानी बॉडी को अभियान के तहत निगम की क्रेन के माध्यम से लगभग 30 से 35 स्थानो से उठाकर गंतव्य स्थान पर रखा गया। जिससे पुराने वाहनो के कारण आने एवं जाने मे राहगीरो एवं वाहन चालको को हो रही परेषानियो से निजात मिली तथा उक्त स्थान पर सफाई की जाने से आवागमन सुचारू रूप से सुगम हुआ। आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे ऐसे सभी स्थान जहॉ आवागमन अवरूद्ध होकर गंदगी होती है इन सभी स्थानो से रखे पुराने वाहनो तथा वाहनो की बॉडियो एवं अन्य रखी सामग्रीयो को हटाया जा रहा है। आयुक्त ने अपील की है कि शहर के सभी गेरेज, सर्विस सेन्टर, गाडी रिपेरिंग सेन्टर, ऑटो पार्टस स्वामियो द्वारा सडक किनारे रखे पुराने खराब वाहनो व अन्य अनुपयोगी सामग्री को हटाये जाने की प्रक्रिया मे सहयोग दें।