अनमोल जीवन की रक्षा करनी है तो नशे को पूर्णता छोडऩा होगा

देवास/ जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण के निर्देशन एवं नगर निगम तथा गायत्री शक्ति पीठ के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण सप्ताह के अंतर्गत तुलजा विहार मे गायत्री परिवार द्वारा नशा बन्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह गायत्री परिवार का 120 वॉ आयोजन जिसमें नशा मुक्ति पर बनाई गई शार्ट फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से आमजन को दिखाई गई। देवास अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में देशभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर नशाबंदी आयोजन संपन्न हुए इसी कड़ी में देवास में भी तुलजा विहार कॉलोनी में महादेव मंदिर पर गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में नशा निवारण दिवस पर नशाबंदी आयोजन संपन्न हुआ जिसमें नशा मुक्ति की प्रभावी फिल्म दिखाई गई।
गायत्री परिवार के विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार तुलजा विहार कॉलोनी में गायत्री परिवार की टीम ने पहुंचकर महादेव मंदिर पर आसपास के रहवासियों को नशे के दुष्परिणाम बताकर और प्रोजेक्ट पर फि़ल्म दिखाकर नशा छोडऩे हेतु प्रेरित किया और संकल्प दिलाया। आयोजन मे गायत्री परिवार परिजनों ने आम जन को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणाम और बीमारियों पर होने वाले खर्च के आंकड़े बताकर लोगो को अचंभित किया और सोचने पर मजबूर किया। सिगरेट ,पाउच ,शराब ,गांजा भाँग सहित अन्य दुर्व्यवसन पर वर्ष मे लगभग 4 से 6 लाख का खर्चा एक परिवार वहन करता है। साथ ही गायत्री परिवार ने बहुत ही प्रभावित करने वाली नशाबंदी पर आधारित शॉर्ट फिल्म आमजन को दिखाई जिससे आमजन अत्यधिक प्रभावित हुए एवं नशा छोडऩे के लिए संकल्पित हुए । आयोजन मे लोगो को गायत्री परिवार द्वारा युग ऋषि आचार्य श्रीराम शर्मा जी द्वारा रचित साहित्य भी वितरित किया गया और नशा बन्दी आकड़ो के पेम्पलेट वितरित किये गए और गायत्री मंत्र लेखन की पुस्तिका भी बच्चों को प्रदान की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में नगर निगम से राघवेंद्र सेन, गायत्री पीठ से गायत्री परिवार के युवा समन्वयक प्रमोद निहाले सहित वरिष्ठ परिजन अरुण शैव, मनीष व्यास ,हजारीलाल चौहान, सालीग्राम सकलेचा, प्रहलाद सोलंकी ,मेहरबान सोलंकी उपस्थित रहे। जिसमें श्री निहाले एवं गायत्री परिवार द्वारा समस्त आमजन का आभार व्यक्त किया गया