अनंत चतुर्दशी पर निगम निकालेगी नयनाभिराम झांकी

देवास। 10 दिवसीय गणेशोत्सव के अन्तर्गत नगर निगम मे विराजित भगवान श्रीगणेश जी की मूर्ति की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अनंत चतुर्दशी दिवस पर निगम से चल समारोह निकाला जावेगा। नगर निगम गणेशोत्सव समिती अध्यक्ष गणेश पटेल ने बताया कि निगम द्वारा इस वर्ष भी परम्परा अनुसार आकर्षक विधुत साज सज्जा से निर्मित नयनाभिराम झांकी का प्रसंग विश्व मे भारत का गौरव बढाने वाला चन्द्रयान 3 एवं भगवान श्रीकृष्ण की रासलिला पर आधारित है। निगम द्वारा निर्मित नयनाभिराम झांकी गुरूवार 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के अवसर शहर के प्रमुख मार्गाे से नागरिको के देखने हेतु शहर मे निकलने वाले चल समारोह मे निकाली जावेगी।