अधोसंरचना विकास को गति हेतु मिशन नगरोदय कार्यक्रम 12 मार्च को

देवास/ प्रदेश शासन द्वारा राज्य के नगरीय क्षेत्रो मे अधोसंरचना  विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ नागरिको तक पहुॅचाने के उद्देश्य से प्रदेश मे मिशन नगरोदय कार्यक्रम शासन निर्देशानुसार 12 मार्च को प्रदेश की सभी नगरीय निकायो मे आयोजित किया जा रहा है। मिशन नगरोदय कार्यक्रम नगर निगम द्वारा स्थानीय मल्हार स्मृति ऑडोटेरिम मे दोपहर 1 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। मिशन नगरोदय कार्यक्रम मे सम्मिलित गतिविधियो मे हितग्राही मूलक योजना के लाभ का वितरण तथा नगरीय अधोसंरचान के भूमिपूजन एवं लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान करेंगें। कार्यक्रम मे आयोजित गतिविधी मे प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहीयो को प्रथम, द्वितीय किश्त वितरण की शुरूआत, प्रधानमंत्री स्व-निधी योजना पर लाभ, नगरीय विकास मे स्व-सहायता समूहो की भूमिकाओ उत्पादो के संबंध मे संवाद, हितग्राही मूलक योजनाओ से लाभ वितरण, पंचवर्षीय नगरीय विकास का रोडमेप पर संगोष्ठी, कार्ययोजना का विमोचन के साथ मान. मुख्यमंत्री का उद्बोधन।