अंकुर अभियान के तहत वृहद स्तर पर किया जा रहा है पौधारोपण अंकुर अभियान अन्तर्गत पौधा रोपण कार्य 15 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा

देवास/शासन निर्देश अनुसार नगर पालिक निगम देवास द्वारा शहर के सभी वार्ड के गार्डनो में वृहद स्तर पर रहवासियों के साथ पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। गर्ग स्टेटस कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी स्थित गार्डन में नगर निगम के उद्यानिकी विभाग के प्रभारी दिनेश चौहान के साथ पौधारोपण कार्य किया। उद्यानिकी प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया शासन निर्देश अनुसार नगर निगम आयुक्तविशाल सिंह चौहान के निर्देशन में देवास में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्य 15 अगस्त तक निरंतर रहेगा। जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन शहर के गार्डनो मे वृह्द स्तर पर पौधा रोपण किया जावेगा। जिसमे दिनांक 29 जुलाई को विकास नगर गार्डन, 30 जुलाई को चाणक्यपुरी गार्डन, 31 जुलाई को गौशाला शंकरगढ, 1 अगस्त को डॉ. बबुल जोशी गार्डन, 2 अगस्त को सीताराम वाटिका राजाराम नगर  गार्डन 3अगस्त को बजरंगबली नगर गार्डन, 4 अगस्त को बालगढ मल्टी गार्डन, 5 अगस्त को सांसदजी के मकान के सामने स्थित गार्डन, 6 अगस्त को अम्बेडकर गार्डन, 8 अगस्त को सिद्धराज नगर गार्डन श्री सुरेश बुनकर के मकान के पास, 10 अगस्त को मान. अटल जी की प्रतिमा के पिछे बालगढ चौराहे के समीप खुली भूमि पर, 12 अगस्त को सर्विस रोड बीमा हास्पिटल के बाउंड्रीवाल, 13 अगस्त को दुर्गामाता मंदिर कालानीबाग गार्डन, 14 अगस्त को टाटा चौराहा स्पोर्टस पार्क के सामने पार्क, 15 अगस्त को परेड ग्राउण्ड के बाहर एवं एरिना मे अमलतास, गुलमोहर, करंज शीशम,नीम, गुडलक एकलिफा आदि सहित विभिन्न प्रकार के पौधो का रोपण किया जावेगा।