अंकुर अभियान के तहत गौशाला में किया पौधारोपण

देवास। शासन के निर्देशानुसार अंकुर अभियान के तहत शहर में नगर पालिक निगम द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। शहर के रहवासी संघ के साथ प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन पौधारोपण कार्य निगम द्वारा करवाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शंकरगढ़ पहाड़ी स्थित गौशाला में देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल ने पौधारोपण किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। साथ ही लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल भी करनी होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चौधरी, रामचरण पटेल, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान एवं समाजसेवी उपस्थित थे।