अंकुर अभियान अन्तर्गत शहरवासी एक पौधा अवश्य लगावें—आयुक्त

देवास। म.प्र. शासन द्वारा 1 से 5 मार्च तक अंकुर अभियान अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम किये जाने के निर्देशो के पालन मे नगर निगम द्वारा पुरानी जैल रोड शालिनी रोड पर स्थित स्व.डॉ. बबूल जोशी स्मृति उद्यान मे पौधारोपण कायक्रम को अयोजन किया गया। जिसमे स्व.डॉ. बबूल जोशी के परिवार सहित अन्य वार्डवासियो द्वारा लगभग 100 पौधो का रोपण किया गया।। निगम द्वारा पूर्व मे उद्यान मे बाउंड्रीवाल निर्माण के साथ ही वाकिंग ट्रेक का निर्माण तथा उद्यान का सौन्दर्यिकरण किया गया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती संध्या जोशी, अशोक कहार सत्यनारायण वर्मा सहित वार्ड के मंजूबाला जैन, सुमित्रा पंवार, शिवा जोशी, कुलदीप जोशी, राजेन्द्रसिह पंवार, गुड्डु जोशी, गौरव जैन, बाबु भाई बीके, निगम उपयंत्री  दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रभारी राघवेन्द्र सेन, उपयंत्री दिलीप मालवीय, श्याम सुन्दर रघुवंशी,सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे। आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहरवासियो से अपील की है कि वे 1 से 5 मार्च तक अंकुर अभियान अन्तर्गत पौधारोपण मे वायुदूत ऐप डाउनलोड कर पंजीयन कराएं तथा पौधा लगाकर एप पर फोटो अपलोड करें। जिनके पास स्मार्ट फोन नही है वे 0755—2706666 पर मिस कॉल से कराएं अपना पंजीयन कर पौधारोपण करें। शहरवासी अपने आस—पास के उद्यान मे एवं घर के आस—पास एक पौधा अवश्य लगावें।