निगम की टीम ने मीठा तालाब की विशेष रूप से सफाई की गार्डनो मे ट्रीटेड पानी का छिडकाव किया जा रहा है

देवास। गत दिवसों मे मनाये गये त्यौहारो के चलते मीठा तालाब पर एवं उसके आस पास सफाई किये जाने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये साथ ही विभिन्न गार्डनों एवं डिवाईडरों मे लगी ग्रीनरी को ट्रीटेड पानी से सिंचित किये जाने हेतु कहा। आयुक्त के निर्देशन मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मीठा तालाब किनारे एवं उसके आस पास विशेष सफाई कार्य किया गया साथ ही विभिन्न गार्डनों मे पानी का छिडकाव किया गया तथा डिवाईडरो के पौधे मे पानी दिया जा रहा है तथा मुख्य मार्गाे के पाथवों को भी पानी से साफ किया गया। आयुक्त ने मीठा तालाब स्थित पंचवटी गार्डन की भी सफाई किये जाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। आयुक्त ने शहर मे सफाई कार्याे को गंभीरता से लेने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को कहा। साथ ही शहरी क्षेत्रो मे रात्रीकालीन सफाई पर फोकस देवें तथा प्रतिदिन सफाई कार्याे को लेकर मानिटरिंग किये जाने के भी निर्देश दिये।

निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने पर आयुक्त ने किया सहायक राजस्व निरीक्षक को निलंबित

देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत होने वाले मतदान मे मतदान दलो को मतदान केन्द्रो पर वाहन के माध्यम से पहुंचाने हेतु नगर निगम द्वारा निगम कर्मचारियो की रूट प्रभाारी के रूप मे ड्युटी लगाई गई। रूट प्रभारियो को मतदान दलो को मतदान केन्द्रो पर पहुंचाने तथा मतदान समाप्ति पर उन्हें पुन निर्धारित स्थल पर छोडने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी अन्तर्गत निगम सहायक राजस्व निरीक्षक सतीष कुशवाह की ड्युटी रूट प्रभारी के रूप मे लगाई गई। सहायक राजस्व निरीक्षक सतीष कुशवाह के द्वारा अपनी ड्युटी पर उपस्थित न होकर मतदान क्रमांक 234 पर उपस्थित तहसीलदार एवं ए.आर.ओ. एवं मतदान कर्मियो से अभद्र व्यवहार करने के एवं निर्वाचन जैसे अति महत्पूर्ण कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करने के कारण निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सहायक राजस्व निरीक्षक सतीष कुशवाह को म.प्र. सिविल सेवा ( नियंत्रण, वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 मे वर्णित नियमो का स्पष्ट उल्लंघन होने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

पहले मतदान सामग्री जमा करने वाले मतदान दल का पुष्प माला से किया स्वागत

देवास। 17 नवंबर शुक्रवार को हुए मतदान के पश्चात देवास बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में सामग्री जमा करने आने वाले पहले मतदान दल का सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एडीएम प्रवीण फूलपगारे द्वारा पुष्प माला से पहले मतदान सामग्री जमा करने वाले मतदान दल का किया स्वागत किया। उल्लेखनिय है कि देवास बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में देवास,सोनकच्छ, हाटपिपलिया, बागली, कन्नोद, विधानसभा क्षेत्र से मतदान दलों की सामग्री जमा कि जा रही है।

मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश

देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम सीमा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल के पहुंचने के पश्चात निगम मे विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आहूत की जिसमें मतदान दलों को दी जाने वाली निगम से व्यवस्थाओ पर चर्चा की। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन मतदान को सम्पन्न कराने मे मतदान दल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मतदान कराने मे अहम भूमिका होती है। हमें मतदान दलो के सहयोग मे जो दायित्व सौंपा है उसे सकारात्मक रूप से प्रसन्नता से निर्वहन करेगें। निगम सीमा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर निगम द्वारा भोजन, पानी एवं बिजली आदि व्यवस्थाओं पर फोकस किये जाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त देव बाला पिपलोनिया, एसपीएस राणा, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, एकता शाह, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, रणजीतसिंह पंजाबी को अपने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मानिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये। कम्युनिकेशन टीम के सहायक नोडल कुणाल दुबे, आनंद प्रजापति को सौंपे गए दायित्व के लिए समय पर उपस्थित होकर अपनी टीम के साथ अपने कार्यों को समय पर किये जाने के निर्देश दिये गये। निगम सीमा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो मे आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। आदर्श मतदान केन्द्रो पर आदर्श व्यवस्थाओं के लिए आदर्श मतदान केंद्रों के निरीक्षण के भी निर्देश सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती को दिये। आयुक्त ने मतदान दलों को समय पर भोजन पहुंचाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने मतदान दल को ससम्मान उनके गंतव्य स्थान पर रवाना किया
देवास। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के नोडल निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सामग्री वितरण के साथ-मतदान दलों को रवाना होने से पहले मतदान दलों के कर्मचारियों का पुष्पमाला पहनाकर श्रीफल भेंट कर मतदान दल को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। आयुक्त ने सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के सामग्री वितरण के प्रत्येक मतदान केंद्र के जो काउंटर बनाए गए हैं उनका भी निरीक्षण किया और सभी कार्यों को व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से हो इस हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात देवास जिले कम्युनिकेशन केंद्र पर भी जाकर निरीक्षण किया। जिला कम्युनिकेशन टीम के सहायक नोडल उपायुक्त पुनीत शुक्ला से मतदान दलों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने की जानकारी ली तथा सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया

देवास, 17 तारीख को होने वाले मतदान में मतदान दल को सामग्री वितरण की जाना है सामग्री वितरण 16 तारीख को होगी साथ ही मतदान दल अपने गंतव्य स्थान पर रवाना होंगे l मतदान सामग्री वितरण स्थल का नगर निगम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी रजनीश कसेरा ने निरीक्षण किया साथही सामग्री वितरण को लेकर की जा रही तैयारी का निरीक्षण कर चर्चा भी की उल्लेखनीय है कि आयुक्त रजनीश कसेरा सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के सामग्री वितरण से लेकर सभी व्यवस्थाओं के नोडल है आयुक्त एवं नोडल अधिकारी रजनीश कसेरा ने सभी तरह की व्यवस्थाएं देखी तथा दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए l साथ ही कम्युनिकेशन दल से भी चर्चा की कम्युनिकेशन दल के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर कम्युनिकेशन कार्य के नोडल निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला को दिशा निर्देश देते हुए कमीशन दल के साथ कल होने वाले कार्यों को लेकर कम्युनिकेशन दल के सभी सदस्यों के साथ एक बैठक आहुतकर कल की तैयारी के लिए कहा l निरीक्षण के दौरान सोनकच्छ एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा सहायक यंत्री जगदीश वर्मा साथ रहे l

निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने माता टेकरी पर दीपोत्सव मनाया

देवास. निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सह परिवार माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी बड़ी माता एवं मां चामुंडा छोटी माता पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चना की आयुक्त ने सह परिवार दीपोत्सव मनाया 501 दीपक जलाकर आयुक्त ने सह परिवार माता की पूजन कीओर माता रानी से प्रार्थना की देवास सुख समृद्धि से भरा रहे एवं सभी को सुख शांति प्राप्त हो ऐसा माता दी का आशीर्वाद प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से आयुक्त ने दोनों माताओं पर दीपोत्सव मना कर पूजन की l इस अवसर पर मां चामुंडा देवस्थान प्रबंध समिति के जलोदिया जी एवं निगम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

सामग्री वितरण स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त ने दिये निर्देश

देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये सामग्री वितरण स्थल पर निगम द्वारा की जाने वाली पीने के पानी साफ सफाई एवं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था के लिये आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम के विभागीय संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए 16 नवम्बर को देवास केन्द्रिय विद्यालय बैंक नोट प्रेस में मतदान सामग्री वितरण स्थलों पर व्यवस्था किये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की चर्चा के दौरान कर्मचारियों की व्यवस्था के लिये पृथक पृथक ड्यूटी लगाये जाने हेतेु निर्देश दिये। साथ ही आयुक्त ने दीपावली के दिवस पर सामग्री वितरण स्थल देवास केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस पर लगाए गए टेंट एवं अन्य सामग्रियों के लिए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के निर्देश फायर अधिकारी को दिए।

जिला कम्यूनिकेशन नोडल ,आयुक्त रजनीश कसेरा ने कम्युनिकेशन प्लान को लेकर की चर्चा

देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत दिनांक 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर पंहुचने तथा मतदान पूर्ण होने के पश्चात सामग्री जमा स्थल पर पहुंचने तक के कम्युनिकेशन कार्य की एवं मतदान की प्रति घण्टे की रिपोर्टिंग को लेकर कम्यूनिकेशन टीम कार्य करेगी इसको लेकर किस प्रकार से मतदान दलों से कम्यूनिकेशन टीम का समन्वय होगा तथा किस तरह से कार्य को किया जाएगा इसको लेकर नगर निगम आयुक्त एवं जिला कम्यूनिकेशन नोडल अधिकारी रजनीश कसेरा ने जिला कम्यूनिकेशन प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी एस.पी.एस.राणा एवं कम्यूनिकेशन टीम के निगम कर्मचारियों से विस्तार से चर्चा की। कम्यूनिकेशन प्लान में विधानसभा स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नियुक्त कम्यूनिकेशन दल जिले के सभी मतदान केन्द्रों से जानकारी प्राप्त कर जिला कम्यूनिकेशन टीम को अवगत कराएंगे तथा जिला कम्यूनिकेशन टीम के नोडल के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को जानकारी भेजी जाने के कार्य की सभी समुचित व्यवस्थाओं को लेकर जिला कम्यूनिकेशन नोडल आयुक्त रजनीश कसेरा ने संबंधितों को दिशा निर्देश दिये। सहायक नोडल एस.पी.एस. राणा ने बताया कि कम्यूनिकेशन टीम 16 नवम्बर सामग्री वितरण दिवस से टीम और तीव्रता से कार्य करेगी।टीम द्वारा सारे ट्रेक रेकार्ड कर 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर मतदान आरंभ के नियत समय के 90 मिनट पहले माकपोल (दिखावटी मतदान) मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में होगा अभिकर्ताओं को माकपोल के नियत समय पर उपस्थित होना हैस अभिकर्ताओं की अनुपस्थिति में उनका केवल 15 मिनट इंतजार किया जावेगा स तत्पश्चात मतदान दल द्वारा माकपोल कर लिया जावेगा। इस प्रकार के कार्यां की सूचना के साथ मतदान केन्द्रों पर अभिकर्ताओं की उपस्थिति की जानकारी तथा प्रति घण्टे के मतदान की एवं मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों के सामग्री जमा स्थल पर पंहुंचने तक की समुचित जानकारी प्राप्त करने के कार्य की रिपोर्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जावेगी जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की ओर हैं।

आयुक्त ने किया सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण

देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सोनकच्छ एस.डी.एम. एवं तहसीलदार के साथ मतदान सामग्री वितरण तथा जमा कराने के स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि आयुक्त रजनीश कसेरा को निर्वाचन विभाग द्वारा सोनकच्छ निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक.170 . के सभी मतदान केन्द्र हैं उन सभी मतदान केन्द्रों पर सुव्यवस्थित रूप से मतदान सामग्री उनके मतदान दलों को प्राप्त हो सके तथा समय पर मतदान दल अपने गंतव्य स्थानों पर पंहुचें तथा मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतदान दलों के द्वारा सामग्री पुनः स्थल पर जमा हो सके इस हेतु सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र का मुख्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया। आयुक्त ने सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सामग्री वितरण एवं जमा स्थलों का निरीक्षण एस.डी.एम संदीप शिवा, तहसीलदार ,एवं टीम सदस्य कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, प्रवीण पाठक के साथ किया। स्थल पर सामग्री वितरण एवं जमा करने को लेकर जो काउंटर बनाएं जा रहे हैं उनमें जो कमी लग रही थी उसे पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री का जो कार्य चल रहा है उन कक्षों का भी निरीक्षण आयुक्त रजनीश कसेरा ने किया। तथा चल रहे कार्यों की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली।