Archives: News
News
हितग्राहियों को मिली राहत, मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से खातों में 6 करोड़ 40 लाख रुपए पहुंचाए – पीडि़त परिवारों को संबल प्रदान करती है योजना- महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल
देवस। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना, मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना में शनिवार को सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रीवा जिले के मऊगंज से हितग्राहियों के खाते में राशि का भुगतान किया। देवास जिले में भी 267 हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 40 लाख रुपए पहुंचाए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम देवास के मीटिंग हाल में हुआ। यहां हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी सुना।
योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु पर उसके आश्रितों को अनुग्रह सहायता के रूप में सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपए एवं दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रुपए प्रदान किए जाते हैं। नगर निगम सीमा क्षेत्र में कर्मकार मंडल के 4 हितग्राहियों तथा संबल योजना के 27 हितग्राहियों को राहत राशि का वितरण किया गया। नगर निगम में आयोजित हुए कार्यक्रम में देवास से जनपद के हितग्राही भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई सहारा नहीं बचता है तब हमारे मुख्यमंत्री आगे आते हैं । इस योजना से पीडि़त परिवार को बड़ा संबल मिलता है। श्री अग्रवाल ने लाड़ली बहना योजना के बारे में भी हितग्राहियों को जानकारी दी।
सभापति रवि जैन ने कहा कि सरकार संवेदनशील है। किसी के जाने के बाद परिवार में उसकी कमी तो पूरी नहीं हो सकती, लेकिन आर्थिक राहत परिवार को बड़ा संबल प्रदान करती है।
आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने कहा कि श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाने वाली यह योजना बहुत महत्वपूर्ण।
कार्यक्रम में उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, सहायक यंत्री इंदु भारती, जगदीश वर्मा, श्रम विभाग से जसपाल सिंह, समीर शेख आदि सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।
संपत्तिकर के 10 बकाया करदाताओ पर कुर्की की कार्यवाही औद्योगिक ईकाईयो के निगम संबंधी करो के खातो का सुधार तत्काल होगा
सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर आयुक्त ने शहर के होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय के संचालकों के साथ बैठक आहूत की
देवास/ सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम बैठक कक्ष मे शहर के होटलो, रेस्टोरेंटो, भोजनालयो के संचालकों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर द्वारा सभी बड़े होटल संचालकों को आगामी होने वाले समस्त आयोजनों को जीरो वेस्ट रखने हेतु प्रेरित किया गया व जीरो वेस्ट आयोजन क्रियान्वन हेतु प्रशिक्षित किया गया गया एवं संचालकों को होटल परिसर मे 3 आर के स्लोगन मेसेज अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाने हेतु समझाइश दी गई तथा कहा कि सभी होटलों, रेस्टोरेंटों व भोजनालयो के परिसर मे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्व से पूर्ण प्रतिबंध कर दिया गया है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया द्वारा सभी संचालकों को गीले व कचरे को कचरा वाहन मे न देकर ऑन साइट वेस्ट प्रोसेसिंग अर्थात कम्पोस्ट मशीन के माध्यम से खाद बनाकर उसका प्रयोग गार्डन के पेड़ पौधों मे करने हेतु कहा गया। आयोजनो के दौरान केवल पर्यावरण हितैषी वस्तुओं को प्रयोग किए जाने लिए सहमति बनाई गई।
लाडली बहना योजना लागु होने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
महापौर जनसुनवाई मे समस्या के 2 आवेदनो का मौके पर ही हुआ निराकरण जन सुनवाई का समय मे हुआ परिवर्तन अब होगी दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक
संपत्तिकर व जलकर के बकायादारो पर कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी
बिल्डिंग परमीशन को लेकर आर्किटेक्टो के साथ आयुक्त ने की चर्चा
होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय व अन्य प्रतिष्ठान सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स का पालन करें—आयुक्त
देवास/ सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सोमवार को शहर के होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय के संचालको के साथ बैठक आहूत की जाकर चर्चा की जिसमे सभी होटलो मे सीवरेज का कनेक्शन नही है ऐसे होटल जिनका सीवरेज कनेक्शन नालियो मे है उनका डाली गई सीवरेज लाईन से कनेक्शन अनिवार्य रूप से करावाने हेतु कहा। इसी के साथ होटल, रेस्टोरेंट से सेग्रीगेशन मे गीला व सुखा कचरा अलग—अलग डस्टबीनो मे रखकर कचरा संग्रहण गाडी मे डालने हेतु कहा। सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स के अन्तर्गत पालन नही करने की स्थिती मे चालानी कार्यवाही की जावेगी। निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को होटलो से सीवरेज कनेक्शन होने की जानकारी भी 3 दिवस मे प्रस्तुत करने हेतु कहा। जिन होटल, रेस्टोरेंटो, भोजनालयो के निगम लायसेंस नही है उनको 7 दिवस मे लायसेंस बनवाये जाने हेतु कहा
कुर्की की कार्यवाही के दौरान करदाताओ द्वारा संपत्तिकर की राशि जमा कराई
देवास/ नगर निगम द्वारा संत्तिकर के बकायादारो के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिन करदाताओ के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जा रही है उनमे मेहमूदा बी खलील खॉ, मुस्ताक, ईरशाद स्व.खलील खॅा निवासी गॉधी चौक बावाडीया पर बकाया संपत्तिकर की राशि रूपये 5 लाख 42 हजार 145, भागीरथ शिवनारायण चौधरी निवासी कालानीबाग पर 69 हजार 827, मो. रफीक भाई कुरैशी निवासी हटेसिंग गोयल कालोनी पर 74 हजार 396, अब्दुल सईद अ.रहमान निवासी कालानीबाग पर 69 हजार 48, निला प्रेमनाथ तिवारी निवासी 64 हजार 259, राजेशसिंग ठाकुर निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर 58 हजार 201, मांगीलाल नारायण निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर 43 हजार 597, श्रीमती सेफिया सैफी पति सेफुद्दीन बोहरा पर 91 हजार 44, सादिक हुसैन कमरूदीन निवासी जयप्रकाश मार्ग पर 79 हजार 65, प्रेमसिंग रणजीतसिंग ठाकुर निवासी पर 72 हजार 470, ननकी देवी पति स्व. आनंदराम निवासी ईदगाह मार्ग पर 67 हजार 655, किरण सरदार गुरूमुलसिंग निवासी हैबतराव मार्ग पर 59 हजार 318, बाबुखान पिता हाजी नन्ने खान निवासी ईदगाह मार्ग पर 55 हजार 986, भगवानदास चोईथराम निवासी हैबतराव मार्ग पर 50 हजार 98, दयासिंग पिता तारासिंग निवासी हैबतराव मार्ग पर 47 हजार 786 की राशि बकाया होने पर इन करदाताओ पर संपत्तिकर की बकाया राशि जमा कराने हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। वार्ड 4 मधुबन कालोनी निवासी जीवन यादव एवं वार्ड 7 पुष्पकुंज कालोनी निवासी कमरूनबी तथा लीलाबाई परमार के द्वारा कुर्की की कार्यवाही के दौरान बकाया संपत्तिकर की राशि जमा कराई गई। इसी प्रकार जलकर के बडे बकायादारो की राशि जमा नही होने पर नगर निगम की टीम द्वारा 38 नल कनेक्शन विच्छेद किये गये। निगम संबंधी समस्त करदाताओ से अपील है कि वे अपने करो का भुगतान कर कुर्की व नल कनेक्शन विच्छेद जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।