होम कम्पोस्टिंग बनाने हेतु प्रेरित

निगम के वार्ड क्रमांक 32 में होम कम्पोस्ट बनाने हेतु रहवासियों को प्रेरित किया गया

प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध

वार्ड क्रमांक41 सब्जी मंडी में मालीपुरा के रहवासियों के साथ मिलकर प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश दी गई

श्रमदान कार्यक्रम

वार्ड क्रमांक ०३ तुलजा विहार में मोहल्ले को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के उद्देश्य से श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कार्य

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शहर के वार्ड क्रमांक 39 शुक्रवारिया हाट में साफ सफाई का कार्य करवाया गया

पोलीथिन मुक्त शहर हेतु किया गया आम जनता को जागरूक

पोलीथिन मुक्त शहर हेतु वार्ड के रहवासियों को समझाइश दी गई

स्वच्छ्ता बनाये रखने और दुकानों पर जाकर सामाजिक दुरी और प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने हेतु समझाइश

स्वच्छ्ता बनाये रखने और दुकानों पर जाकर सामाजिक दुरी और प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया

गीले एवं सूखे कचरे के प्रथक्कीकरण पर समझाईश

गन्दगी भारत छोडो अभियान के अंतर्गत वार्ड में आम जनता को गीले एवं सूखे कचरे के प्रथक्कीकरण पर समझाईश दी गई

घर में ही खाद बनाकर पर्यावण संरक्षण करने वालो को उनके ही घर पर सम्मानित करते हुए

गन्दगी देवास छोडोअभियान के अंतर्गत घर में ही खाद बनाकर पर्यावण संरक्षण करने वालो को उनके ही घर पर सम्मानित किया गया

गन्दगी देवास छोडो अभियान

गन्दगी देवास छोडो अभियान चलाया गया

स्वच्छता ही सेवा

स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम चलाया गया