4 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन
देवास/ म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला 4 जनवरी सोमवार को आ.ई.टी.आई. परिसर विकास नगर चौराहा देवास मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे शिक्षित बेरोजगार युवाओ को निजी क्षेत्र मे रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस हेतु नियत दिनांक को आईटीआई परिसर मे एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले के आयोजन मे जिला एवं नगर निगम देवास सीमा क्षेत्र के आयु सीमा 18 से 30 वर्ष एवं शैक्षिणिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कुल, हायर सेकेण्डरी, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पात्र शिक्षित बैरोजगार युवा एवं दिव्यांगजन भी सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।