31 दिसम्बर तक की गई राजस्व वसुली की आयुक्त ने की समीक्षा पुन: आयोजित लकी ड्रा ईनामी योजना 25 मार्च तक

देवास/ नगर निगम की राजस्व आय के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर, जलकर यूजर चार्जेस, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, लायसेंस शुल्क जो 31 दिसम्बर 2020 तक की करदाताओ से निगम कोष मे जमा की गई वसुली राशि के संबंध मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा विभाग प्रमुखो एवं राजस्व निरीक्षको तथा सहायक राजस्व निरीक्षको के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमे करदाताओ द्वारा जमा की गई करो की राशि के संबंध मे वार्डवार चर्चा की गई। जिसमे जिन वार्डो से अधिक वसुली की गई, उन वार्डो के सहायक राजस्व निरीक्षको के साथ सम्पूर्ण वसुली टीम की प्रशंसा आयुक्त द्वारा की गई। साथ ही आयुक्त द्वारा वसुली टीम के साथ आगामी 3 माह मे की जाने वाली करो की वसुली की रूपरेखा तैयार कर वसुली किये जाने हेतु एक अभियान चलाये जाने के निर्देश निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनूजा मालवीय को दिये गये साथ ही आयुक्त ने बताया कि जिन बडे बकायादारो द्वारा अपने निगम संबंधि करो का भुगतान 31 दिसम्बर 2020 तक नही किया है वे 5 जनवरी से 25 मार्च 2021 तक मे अपने बकाया करो की राशि एक मुश्त जमा कर आगामी पुन: आयोजित लकी ड्रा मे सम्मिलित होकर पुन: लकी ड्रा के माध्यम से चयनित होकर पुरस्कार पायें। आयुक्त ने बताया कि बकाया करो की राशि जमा करने एवं आगामी पुन: आयोजित लकी ड्रा की अंतिम दिनांक 25 मार्च तक रहेगी। जिसमे विदेश यात्रा से लेकर कुल 150 ईनाम रखे गये है। करदाता अपने बकाया करो को एक मुश्त भुगतान कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठावें।