26 जनवरी को शंकरगढ पहाडी स्मृति वन पर पौधा रोपण कार्यक्रम

देवास/ इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाडी को जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाकर पहाडी के एक हिस्से को स्मृति वन के रूप मे विकसित किया जा रहा है। इस हेतु आम नागरिको से अपील है कि वे शंकरगढ पहाडी स्मृति वन मे पौधारोपण करने हेतु वे माय देवास एप डाउनलोड कर ग्रीन देवास मे जाकर अपना पंजीयन कर शंकरगढ पहाडी के स्मृति वन मे दिनांक 26 जनवरी 2021 को अपने पूर्वजो की स्मृति एवं जन्म दिन के अवसर पर एप के माध्यम से पौधा प्राप्त कर पहाडी पर पौधा रोपण कर सकते है।