होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय व अन्य प्रतिष्ठान सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स का पालन करें—आयुक्त

देवास/ सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सोमवार को शहर के होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय के संचालको के साथ बैठक आहूत की जाकर चर्चा की जिसमे सभी होटलो मे सीवरेज का कनेक्शन नही है ऐसे होटल जिनका सीवरेज कनेक्शन नालियो मे है उनका डाली गई सीवरेज लाईन से कनेक्शन अनिवार्य रूप से करावाने हेतु कहा। इसी के साथ होटल, रेस्टोरेंट से सेग्रीगेशन मे गीला व सुखा कचरा अलग—अलग डस्टबीनो मे रखकर कचरा संग्रहण गाडी मे डालने हेतु कहा। सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स के अन्तर्गत पालन नही करने की स्थिती मे चालानी कार्यवाही की जावेगी। निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को होटलो से सीवरेज कनेक्शन होने की जानकारी भी 3 दिवस मे प्रस्तुत करने हेतु कहा। जिन होटल, रेस्टोरेंटो, भोजनालयो के निगम लायसेंस नही है उनको 7 दिवस मे लायसेंस बनवाये जाने हेतु कहा