स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक इनाम के साथ नगद पुरस्कार

देवास। स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों के 24 व 26 जुलाई को स्वनिधि महोत्सव का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर व होटल रामाश्रय में किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता होगी, जिसमें विजेताओं को नगद एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं।
कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 24 जुलाई को सुबह 10 से 12 बजे तक ड्राइंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। ड्राइंग प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को कलर और ब्रश साथ में लेकर आना होगा। ड्राइंग शीट प्रतियोगिता स्थल पर ही प्रदान की जाएगी। इसमें विजेता को सर्टिफिकेट के साथ 10 गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे। शाम 4 से 6 बजे तक गायन प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए है। इसी प्रकार 26 जुलाई को होटल रामाश्रय में हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए दिया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पथ विक्रेता का पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। पंजीयन नगर निगम की एनयूएलएम शाखा में संपर्क कर करवाया जा सकता है।